PM Kisan samman nidhi yojana ka paisa kaise check kare
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक योजना है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो के सम्मान के लिए pm kisan saman yojna की शुरवात 1.12. 2018 से की थी। इस योजना का उद्देश्य किसानो को प्रति वर्ष 6000 रुपए सम्मान के रूप में दिया जाता है। पीएम किसान योजना में 6000 रुपए 2000 की 3 किस्त में दिया जाता है। आज हम पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करे बताएंगे।सबसे पहले अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करेगे, फिर गूगल को ओपन करेगे। गूगल में हमें pm kisan टाइप करेगे और सर्च कर देंगे।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करेंगे। हम पीएम किसान का पैसा तीन तरीके से चेक कर सकते है। पीएम किसान में आधारकार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के द्वारा पैसा चेक किया जा सकता है।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करने के बाद Beneficiary Status पर क्लिक करेगे।
पीएम किसान की वेबसाइट में एक नया पेज ओपन होगा और know beneficiary status लिखा होगा। वेबसाइट में तीन ऑप्शन दिया होगा।
आधारकार्ड से पीएम किसान का पैसा चेक करने के लिए आधारकार्ड का नंबर दर्ज करना होगा फिर गेट डाटा पर क्लिक करेगे। अगर आधारकार्ड पीएम किसान की वेबसाइट में सही दर्ज किया गया होगा तो किसान का नाम, आधार नंबर मोबाइल नंबर, लाभार्थी किस राज्य, जिले, ग्राम, रजिस्ट्रेशन डेट आदि की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अकाउंट नंबर से पैसा चेक करने के लिए acoount number का चयन करेगे फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करेगे और Get Data पर क्लिक करेगे। Get Data पर क्लिक करने के बाद जानकारी हमारी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
मोबाइल नंबर से पैसा चेक करने के लिए mobile number का चयन करेगे फिर अपना इंटर मोबाइल नंबर पर Registered मोबाइल नंबर दर्ज करेगे।
- अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य | मानव शरीर आश्चर्यजनक तथ्य | मानव मस्तिष्क रोचक तथ्य
- चन्द्रमा के बारे में रोचक तथ्य | नालंदा विश्वविद्यालय रोचक तथ्य | रूस के बारे मे रोचक तथ्य
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अन्य किसान भाईयो को जरूर से जरूर शेयर करे।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें