jansankhya ki drishti se chhattisgarh ka sabse bada jila, jansankhya ki drishti se chhattisgarh ka sabse bada jila kaun sa hai

Jansankhya ki drishti se chhattisgarh ka sabse bada jila


Hello Friends आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आज हम जनसंख्या की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, इस प्रश्न का उत्तर बताएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर है। रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य के केंद्र में स्थित है। रायपुर जिले का क्षेत्रफल 2891.98 वर्ग किलोमीटर है। जनसंख्या की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला रायपुर है। रायपुर जिले से 1998 में तीन भागो में विभाजित किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप दो नये जिले महासमुंद्र और धमतरी का गठन हुआ।

2011 में रायपुर से अलग करके दो नये जिले गरियाबंद और बलौदाबाजार-भाटापारा का निर्माण किया गया। रायपुर के 6 पडोसी जिले है। पड़ोसी जिलों का नाम दुर्ग, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद्र, रायपुर और धमतरी है।

रायपुर जिले में दो नगर निगम रायपुर और बिरगांव है। 2011 की जनगणना के अनुसार रायपुर जिले की कुल जनसख्या 2160876 है, जिसमे 884224 लोग ग्रामीण क्षेत्रों में और 1276652 शहरी क्षेत्रों में निवास करते है। रायपुर जिले की 2011 के जनगणना के अनुसार साक्षरता दर 80.52% है, जिसमे पुरुषों की साक्षरता दर 87.97 और स्त्रियों की साक्षरता दर 72.79 है। रायपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल नंदनवन जंगल सफारी और पुरखौती उद्यान है।
रायपुर ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इतिहास में हैहय राजाओं द्वारा रायपुर को राजधानी बनाया गया था। रायपुर की स्थापना का श्रेय रामचंद्र के पुत्र ब्रहमदेव को जाता है। भारत की स्वतंत्रता के बाद रायपुर जिले को मध्य प्रांत और बरार में रखा गया था।

पोस्ट को पढ़कर जनसंख्या की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन है, आप जान गए होंगे। अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें।