हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी, hindi vyakaran gk, hindi grammar gk

हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

यहाँ सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Hindi Grammar GK के प्रश्न दिये गये है। ये Hindi Vyakaran GK प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी आपके अभ्यास के लिए हैं।


01. हिंदी किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) सोरास्ट्री
(B) गुरुमुखी
(C) देवनागरी
(D) इनमें से कोई नही

Answer : देवनागरी

02. निम्न में कौन सा पश्च स्वर है ?
(A) ढ़
(B) ए
(C) आ
(D) इ

Answer : आ


03. निराशा का सही संधि विच्छेद है
(A) निः + आशा
(B) निरा + आशा
(C) निरः + आशा
(D) इनमें से कोई नही

Answer : निः + आशा

04. विज्ञान शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(A) ज्ञान
(B) वि
(C) विज्ञ
(D) इनमें से कोई नही

Answer : वि

05. 'कन्यादान' में कौन सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) इनमें से कोई नही

Answer : तत्पुरुष


06. पंचवटी में कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) इनमें से कोई नही

Answer : बहुब्रीहि


07. मकान किस भाषा का शब्द है ?
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) अंग्रेजी
(D) इनमें से कोई नही

Answer : फारसी

08. बहुवचन शब्द को पहचानिए
(A) प्राण
(B) लड़का
(C) किताब
(D) इनमें से कोई नही

Answer : प्राण

09. कमल का पर्यायवाची शब्द है
(A) अंश
(B) सोम
(C) अरविन्द
(D) स्कन्द

Answer : अरविन्द

10. गरिमा का विलोम शब्द है
(A) विपत्ति
(B) लघिमा
(C) घृणा
(D) अंधकार

Answer : लघिमा

11. कौन सा शब्द कमल का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) नलिन
(B) राजीव
(C) उत्पल
(D) रसाल

Answer : रसाल


12. 'आंख लगना' मुहावरा का सही अर्थ है
(A) नींद आना
(B) आसक्त होना
(C) गहरी निद्रा मे सोना
(D) कोई नही

Answer : नींद आना

13. 'जो पढ़ेगा वह पास होगा' कौन सा वाक्य है ?
(A) निश्चयात्मक वाक्य
(B) सन्देशसूचक वाक्य
(C) संकेत सूचक वाक्य
(D) कोई नही

Answer : संकेत सूचक वाक्य

14. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) उज्वल
(B) उज्ज्वल
(C) उज्जवल
(D) कोई नही

Answer : उज्ज्वल

15. चाय किस प्रकार का शब्द है ?
(A) अग्रेजी
(B) चीनी
(C) जापानी
(D) फ्रेंच

Answer : चीनी


16. 'पवित्र' में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) यण् सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) अयादि सन्धि
(D) कोई नही

Answer : अयादि सन्धि

17. जातिवाचक संज्ञा बताइए
(A) श्याम
(B) लड़का
(C) सेना
(D) कोई नही

Answer : लड़का

18. 'वकील' किस भाषा का शब्द है
(A) पुर्तगाली
(B) तुर्की
(C) अरबी
(D) कोई नही

Answer : अरबी

19. भाई-बहन में कौन सा समास है ?
(A) बहुब्रीहि
(B) द्वन्द
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष

Answer : द्वन्द

20. कौन सा वस्तु पुल्लिंग है
(A) धोती
(B) कुर्ता
(C) कमीज
(D) कोई नही

Answer : कुर्ता