Samvidhan sabha ke asthayi adhyaksh kaun the
संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
Q. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
A. सच्चिदानन्द सिन्हा
B. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C. भीम राव अम्बेडकर
D. वल्लभ भाई पटेल
Answer - सच्चिदानन्द सिन्हा
Explanation : संविधान सभा की पहली बैठक दिल्ली संसद् भवन की केन्द्रीय कक्ष में 9 दिसम्बर 1946 मे हुई थी, जिसमें 207 सदस्य शामिल हुए। संविधान सभा की पहली बैठक में संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा को चुना गया। 11 दिसंबर 1946 को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद को चुना गया। इसके उपाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार मुखर्जी थे, जो बंगाल के एक ईसाई और कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति थे। साथ ही विधानसभा की अल्पसंख्यक समिति की अध्यक्षता करते हुए, मुखर्जी को भारत गणराज्य बनने के बाद पश्चिम बंगाल का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया।
- Computer Gk Quiz | Biology Question Answer | General Science Questions In Hindi
- General Knowledge Quiz | Physics Gk Quiz| Important Full Form List
पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे कि संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ? अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें।
Useful In Exams : Upsc, State Psc, IBPS, SSC, Railway, Police Exam, Vyapam Exam And Other Competitive Exams In India.
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें