Bharat ki pahli mahila vidhyak kaun thi
Bharat ki pratham mahila vidhayak kaun thi
Q. भारत देश की प्रथम महिला विधायक कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) मुथुलक्ष्मी रेड्डी
(D) सुचेता कृपलानी
(A) सरोजिनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) मुथुलक्ष्मी रेड्डी
(D) सुचेता कृपलानी
Answer - मुथुलक्ष्मी रेड्डी
Explanation : भारत देश की प्रथम महिला विधायक मुथुलक्ष्मी रेड्डी थी। मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म 30 जुलाई 1886 तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में हुआ था। मुथुलक्ष्मी रेड्डी ने अपना जीवन सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए समर्पित किया और लैंगिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वह मद्रास मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में पहली भारतीय छात्रा थी। वह 1912 में भारत में पहली महिला डॉक्टरों में से एक बन गई, और मद्रास के सरकारी मातृत्व अस्पताल में पहली महिला हाउस सर्जन भी बन गई। मुथुलक्ष्मी रेड्डी को पहली भारतीय महिला चिकित्सक के रूप में भी याद किया जाता है। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, मुथुलक्ष्मी ने मद्रास मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया, जहां वह एनी बेसेंट और सरोजिनी नायडू से मिलीं। मुथुलक्ष्मी मेडिकल कॉलेज से स्नातक करने वाली देश की पहली महिला बनीं।
Useful In Exams : Upsc, State Psc, IBPS, SSC, Railway, Police Exam, Vyapam Exam And Other Competitive Exams In India.
- General Knowledge Quiz | Computer Gk Quiz | Biology Question Answer
- Important Full Form List | Physics Gk Quiz | General Science Questions In Hindi
Useful In Exams : Upsc, State Psc, IBPS, SSC, Railway, Police Exam, Vyapam Exam And Other Competitive Exams In India.
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें