Surat adhiveshan ki adhyakshta kisne ki thi


surat adhiveshan, surat adhiveshan ki adhyakshta kisne ki thi, सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की
सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता

सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?



Q. सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
A. महात्मा गाँधी
B. डॉ रास बिहारी बोस
C. दादा भाई नौरोजी
D. लाला लाजपत राय

Answer : डॉ रास बिहारी बोस

इसे भी पढ़े : ph का मान | सिक्के से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | General Knowledge Quiz | Bhartiya Samvidhan Quiz   | Biology Question Answer   | Computer Gk Quiz

Explanation : 1907 के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता डॉ रास बिहारी बोस द्वारा की गई। डॉ रास बिहारी बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 23 वें और 24 वें अधिवेशन की अध्यक्षता की। 23 वें अधिवेशन सूरत 1907 में हुआ और 24 वें अधिवेशन मद्रास 1908 में हुआ। रास बिहारी बोस का जन्म 23 दिसंबर 1845 में हुआ था और और उनका निधन 28 फरवरी 1921 को हुआ था। डॉ रास बिहारी बोस एक राजनीतिक, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता थे।