छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सूची


छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के वर्तमान अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष 2020, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग, cg राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष list, छत्तीसगढ़ के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के दूसरे वित्त आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के तीसरे वित्त आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग का गठन, Chhattisgarh State Finance Commission Chairman List

छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष 2020


छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के वर्तमान अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग, cg राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष list, छत्तीसगढ़ के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के दूसरे वित्त आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के तीसरे वित्त आयोग के अध्यक्ष के बारे में जानकारी दिया गया है।

CG राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष List

छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष 2020 में भी श्री चंद्रशेखर साहू जी है, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के सदस्य श्री नरेश चन्द्र गुप्ता है। छत्तीसगढ़ राज्य के तृतीय वित्त आयोग का गठन 20 जनवरी 2016 को किया गया।

पद आयोग कार्य ग्रहण की तिथि
अध्यक्षश्री चंद्रशेखर साहू20-01-2016
सदस्यश्री नरेश चन्द्र गुप्ता29-01-2016
सचिवडॉ बी के अग्रवाल06-04-2016
अज्ञातडॉ. अशोक कुमार पारख04-12-2017
अनुसन्धान अधिकारी (राज्य वित्त सेवा)श्री विवेक कुमार मिश्रा08-04-2016
सहायक ग्रेड -1श्री डी.पी. तिवारी28-04-2016
सहायक ग्रेड -2श्री दत्तात्रेय चन्नावार28-04-2016
सहायक ग्रेड -3श्री राजेश सिंह ठाकुर17-03-2016
सहायक ग्रेड -2श्री अनिल कुमार चतुर्वेदी24-05-2016

छत्तीसगढ़ राज्य के द्वितीय वित्त आयोग का गठन 23 जुलाई 2011 को किया गया और द्वितीय राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में अजय चंद्राकर की नियुक्ति की गई थी।

छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्य वित्त आयोग का गठन 22 अगस्त 2003 को किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय को नियुक्त किया गया था।



छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग का गठन


भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 - झ के खण्ड(1) के साथ पठित छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग अधिनियम 1994 (क्रमांक 3 सन 1994) एवं यथा संशोधित छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग (संशोधन) अधिनियम 2003 (क्रमांक 9 सन 2003) की धारा 3 के उपबंधो के अनुसरण में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है।