Smelting salt kise kaha jata hai


स्मेल्टिग साल्ट किसे कहते हैं, smelting salt kise kahte hai, smelting salt kise kaha jata hai

Smelting salt kise kahte hai

Q. स्मेल्टिंग साल्ट किसे कहते हैं ?
A. कार्बन डाइऑक्साइड
B. नाइट्रिक ऑक्साइड
C. सोडियम कार्बोनेट
D. अमोनियम कार्बोनेट

Answer - अमोनियम कार्बोनेट

Explanation : स्मेल्टिग साल्ट अमोनियम कार्बोनेट को कहा जाता है। अमोनियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र (NH₄)₂CO₃ है। अमोनियम कार्बोनेट एक उच्च कुशल बेकिंग एजेंट है। अमोनियम कार्बोनेट का ph मान 8.8 से 9.8 तक होता है। अमोनिया की खोज जोसेफ प्रिस्टले ने की थी।


1. चिलगोजा किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है ?
उत्तर - पाइन

2. जिका वायरस किसके द्वारा मनुष्य में संचारित होता है ?
उत्तर - मच्छर

3. मानव शरीर की सबसे छोटी पेशी कौन सी है ?
उत्तर - स्टेपेडियस

4. पसीने वाली ग्रंथियों मानव शरीर के किस अंग में मौजूद होते हैं ?
उत्तर - त्वचा

5. जीवाणु विज्ञान के पिता कौन है ?
उत्तर - रॉबर्ट कोच

6. मानव शरीर में नमक की मात्रा कितने प्रतिशत होता है ?
उत्तर - 0.4%

7. किडनी मशीन का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर - कोल्फ

8. चागास रोग किस से संचरित होता है ?
उत्तर - खटमल

9. विटामिन शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने किया ?
उत्तर - फंक ने

10. पानी में घुलनशील विटामिन कौन से है ?
उत्तर - विटामिन B और C

11. फल पकाने में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है ?
उत्तर - एथिलीन गैस

12. एड्स रोग की जांच से सम्बंधित परिक्षण कौन सा है ?
उत्तर - एलिसा परीक्षण
13. न्यूट्रॉन की खोज किसने की ?
उत्तर - चैडविक ने

14. प्रोटीन की खोज किसने की ?
उत्तर - गोल्ड्स्टीन ने

Useful In Exams : Upsc, State Psc, IBPS, SSC CGL, Railway, Police Exam, Vyapam Exam And Other Competitive Exams In India.