Chumbakiya preran ka matrak kya hai
एसएससी और रेलवे की प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षा में भौतिक राशियों एवं उनके मात्रक एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, इस टॉपिक से एक या एक से अधिक प्रश्न पूछे जाते है।
चुंबकीय प्रेरण का SI मात्रक |
Hello Students आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आज हम चुंबकीय प्रेरण का एस आई मात्रक क्या होता है, चुंबकीय प्रेरण का मात्रक क्या होता है, chumbakiya preran ka si matrak kya hota hai इन सभी प्रश्नों का उत्तर बताएंगे।
चुंबकीय प्रेरण का SI मात्रक क्या होता है ?
Q. चुम्बकीय प्रेरण का मात्रक क्या है ?
A. वेबर
B. टेस्ला
C. वोल्ट
D. रेडियन
Answer : टेस्ला
Explanation : चुम्बकीय प्रेरण का SI मात्रक टेस्ला (tesla) होता है। चुम्बकीय प्रेरण का CGS मात्रक गाउस (gauss) होता है। 1 टेस्ला (tesla) = 10,000 गाउस (gauss) होता है। विद्युत चुम्बकीय प्रेरण चुंबकीय क्षेत्र में परिवर्तन के कारण वोल्टेज या इलेक्ट्रोमोटिव बल का उत्पादन होता है। विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic induction) या चुम्बकीय प्रेरण (Magnetic induction) भी कहा जाता है। वर्ष 1831 मे चुम्बकीय प्रेरण की खोज हुई और आम तौर पर चुम्बकीय प्रेरण के खोज का श्रेय माइकल फैराडे को दिया जाता है।
Tesla (टेस्ला) : अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली में टेस्ला चुंबकीय प्रेरण का व्युत्पन्न इकाई है, इसका नाम भौतिक विज्ञानी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और आविष्कारक, निकोला टेस्ला के सम्मान में रखा गया था। एक टेस्ला, एक वेबर प्रति वर्ग मीटर के बराबर होता है, इसे (Symbol) प्रतीक T से दर्शाया जाता है।
इसे भी पढ़िए :
- Computer Gk Quiz | Fullform of File Formats | GST GK Questions in Hindi
- Interesting Facts About Human Brain In Hindi | Asia Top 10 Longest River | Physics Gk Quiz
चुम्बकीय प्रेरण की एस आई इकाई की जानकारी की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें