Pomegranate Benefits |
अनार के फायदे
Pomegranate Health Benefits
Pomegranate Benefits
अनार का वानस्पतिक नाम Punica granatum Linn. है, इसका अंग्रेजी नाम Pomegranate है।
- अनार के तेल को चेहरे पर मालिश करने से कील, झाई और काले धब्बे से छुटकारा मिल जाता है।
- नेत्र रोग मोतियाबिंद में अनार के छाल और गुंजा के छाल के लेप लगाने से लाभ मिलता है।
- नकसीर अनार के फूलो का रस एक से दो बूंदें टपकाने या सुघने से लाभ मिलता है।
- मुंह के छाले में अनार के पत्तों को पानी के साथ उबालकर बने क्वाथ से कुल्ला करने से लाभ मिलता है।
- अनार के पत्तों को पीसकर सरसों के तेल के साथ मिलाकर मालिश करने से खुजली से आराम मिलता है।
- अनार के सेवन से मानसिक रोग जैसे उन्माद अपस्मार और अनिद्रा में लाभ मिलता है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें