Science General Knowedge in Hindi Objective Questions With Answer.

Science General Knowedge [ सामान्य ज्ञान विज्ञानं ] in Hindi Objective Questions With Answer
Science General Knowedge in Hindi
01. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) अपवर्तन
(B) व्यक्तिकरण
(C) प्रकीर्णन
(D) पूर्ण आंतरिक परिवर्तन

Answer :

02. मोटर कारों में हेडलाइट में कौनसे दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नही

Answer :

03. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित लोगों को किस प्रकार के लेंस प्रयोग की सलाह दी जाती है ?
(A) समोत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) इनमें से कोई नही

Answer :

04. सूर्य में नाभिकीय ईंधन क्या है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) अल्फा कण
(D) इनमें से कोई नही

Answer :

05. संसार का सबसे छोटा पुष्प कौन सा है ?
(A) रेफ्लेसिया
(B) वुल्फिया
(C) चमेली
(D) इनमें से कोई नही

Answer :

06. जल शुद्ध प्रबलता से उबलता है, तो सतह की ओर उठने वाले बुलबुले मुख्यता किस से बने होते हैं ?
(A) हाइड्रोजन
(B) वायु
(C) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
(D) जलवाष्प

Answer :

07. रेडियोएक्टिवता का मापन किससे किया जाता है ?
(A) कलरीमीटर से
(B) कैलोरीमीटर से
(C) जीएम काउंटर से
(D) कोई नही

Answer :

08. पेयजल का ph वांछनीय सीमा क्या है ?
(A) 6.5 से 7.5
(B) 6.5 से 7.0
(C) 7.0 से 7.5
(D) 7.5 से 8.5

Answer :

09. अम्ल वर्षा शब्द किसके द्वारा दिया गया ?
(A) रॉबर्ट जेम्स
(B) रॉबर्ट ऑगस
(C) माइकल क्लार्क
(D) इनमें से कोई नही

Answer :

10. डायप्टर किसकी इकाई है ?
(A) लेंस की क्षमता
(B) लेंस की फोकस दूरी
(C) ध्वनि की तीव्रता
(D) इनमें से कोई नही

Answer :


Useful In Exams : State Psc, IBPS, SSC, Railway, Police Exam, Vyapam Exam And Other Compitive Exams In India.