Top 30 General Science (सामान्य विज्ञान) Questions in Hindi
01. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत कितना होता है ?
Answer - 90℅
02. मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है ?
Answer - हिपेरिन
03. रक्त का शुद्धिकरण कहां होता है ?
Answer - किडनी
04. यदि वायुमंडल नहीं हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग में दिखाई देगा ?
Answer - काला
05. साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है ?
Answer - 30-40 डेसिबल
06. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण किसमें मापा जाता है ?
Answer - डेसिबल मे
07. वायु में ध्वनि का वेग लगभग कितना होता है ?
Answer - 330 मीटर/सेकंड
08. किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट का मान समान होता है ?
Answer - - 40°
09. पानी का घनत्व किस तापमान पर अधिकतम होता है ?
Answer - 4℃ पर
10. किस पादप को शाकीय भारतीय डॉक्टर कहा जाता है ?
Answer - आंवला
11. पत्ती के लाल,नांरगी, पीला रंग किसके कारण होता है ?
Answer - कैरोटिनॉइड
12. तारपीन का तेल किससे प्राप्त किया जाता है ?
Answer - चीड़ से
13. विश्व में सबसे लंबा पौधा कौन सा है ?
Answer - यूकेलिप्टिस
14. संसार में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा कौन सा है ?
Answer - बांस
15. परमाणु की परमाणु संख्या समान हो परंतु परमाणु भार भिन्न भिन्न हो, वे क्या कहलाते हैं ?
Answer - समस्थानिक
16. एक बैरल में कितने लीटर होता है ?
Answer - 158.9872
17. सापेक्ष आद्रता किस यन्त्र से मापी की जाती है ?
Answer - हाइग्रोमीटर से
इसे भी पढ़े : Biology Question Answer
इसे भी पढ़े : General Knowledge Quiz
इसे भी पढ़े : Computer Gk Quiz
इसे भी पढ़े : Physics Gk Quiz
18. परमाणु बम का सिद्धांत किस पर आधारित है ?
Answer - नाभिकीय विखंडन पर
19. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित होती है ?
Answer - नाभिकीय संलयन पर
20. रडार का उपयोग किस लिए किया जाता है ?
Answer - जहाज वायुयानों आदि को ढूंढना एवं मार्ग निर्देश के लिए
21. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ?
Answer - बेंजामिन फ्रैंकलिन
22.लालटेन की बत्ती में तेल किस कारण से ऊपर चढ़ता है ?
Answer - केशिकत्व के कारण
23. बिजली का बल्ब का फिलामेंट किस तत्व से बना होता है ?
Answer - टंगस्टन का
24. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं ?
Answer - शुष्क बर्फ
25. रेडियो कार्बन काल का निर्धारण किससे संबंधित होता है ?
Answer - जीवाश्म
26. मिट्टी की उर्वरता को कौन बनाए रखता है ?
Answer - केंचुआ
27. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है ?
Answer - पिट्यूटरी
28. सफेद सोना के नाम से किसे जाना जाता है ?
Answer - प्लेटिनम
29. मीनामाता रोग किस कारण से होता है ?
Answer - पारा से
30. झूठा सोना के नाम से जाना जाता है ?
Answer - आयरन पाइराइट
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें